
माननीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भरत राम तिवाडी की उपस्थिति में 25 लाख रुपये सहयोग का लक्ष्य रहा, पवन शर्मा ।
एक लाख की राशि का चेक सोपा। विप्र फाउंडेशन एवं भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान मे 51 करोड की लागत से अरुणाचल प्रदेश के लोहित नदी के तट के चाईना बोर्ड के पास परशुराम कुंड पर भगवान विष्णु के छठे अवतार श्री परशुराम जी की 51′ फुट की पंच धातु की निर्मित विशाल मूर्ति का निर्माण किया जारहा है l विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय भरत राम तिवाडी ने यह बात शनिवार को विप्र फाउंडेशन, झारखंड प्रदेश की एक बैठक मे उपस्थित सभी पदाधिकारीगणो के बीच रखी एवं राष्ट्रीय संस्थापक संयोजक विप्र रत्न माननीय सुशील ओझा जी से भी दूरभाष पर परशुराम कुंड के बाबत बाते करवाई। गत दिनो केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने वहा जाकर विधिवत शिलान्यास किया। परशुराम कुंड ऐसा धाम व पर्यटक स्थल पूरे देश के लिए दरशनारथीयो के लिए विकसित होगा। रेल मार्ग का निर्माण भी आरम्भ हो गया है, 40 करोड केंद्र सरकार एवं 11 करोड विप्र फाउंडेशन का योगदान करने कि बात है। कल प्रदेश उपाध्यक्ष सी ए जयप्रकाश शर्मा के कार्यालय मे एक बैठक मे बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। घर – घर जाकर 101 रुपये से लेकर, जादा जितना संभव हो दे सकते है सभी वर्गों के लोगों से सहयोग ले सकते है। विप्र फाउंडेशन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पवन शर्मा की अध्यक्षता कि,झारखंड प्रदेश महासचिव प्रदीप कुमार शर्मा ने अगं वस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया एवं कार्यक्रम का संचालन महासचिव प्रमोद सारस्वत ने किया, धन्यवाद ग्यापन प्रदेश उपाध्यक्ष निरंजन शर्मा ने किया, मुख्य रूप से, उपाध्यक्ष सी ए जयप्रकाश शर्मा, झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष, अजय दाधिच, शशांक भारद्वाज, राजेश कौशिक, अशोक पुरोहित, सुशील माटोलिया,निर्भय शंकर हरित, रवि शंकर शर्मा, बसंत कुमार, विद्याधर तिवारी, जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, विनय सरावगी, बसन्त मित्तल, विनोद जैन इत्यादी अनेकानेक लोग मिले, एवं उपस्थित थे। ये देश की एतिहासिक धरोहर में से एक होगी l

