मनी लांड्रिंग मामले में गवाह स्वप्ना पाटकर की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने रविवार को शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ महिला की गरिमा का अपमान करने के लिए एफआइआर दर्ज कर ली। स्वप्ना ने इस संबंध में वाकोला पुलिस में शिकायत दी थी।
![](https://i1.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.03.05-PM.jpeg)
![](https://i2.wp.com/azadduniyanews.com/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-17-at-2.05.18-PM-1024x261.jpeg?resize=1024%2C261)
मनी लांड्रिंग मामले में गवाह स्वप्ना पाटकर की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने रविवार को शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ महिला की गरिमा का अपमान करने के लिए एफआइआर दर्ज कर ली। स्वप्ना ने इस संबंध में वाकोला पुलिस में शिकायत दी थी।
जयपुर:पूजा सोनी जिला प्रचार सचिव नियुक्त किया गया
“महाराजा सूरजमल: जाट साम्राज्य के महान सम्राट और अजेय योद्धा की गाथा”