BIG BREAKING: तिरंगा रथ यात्रा में शामिल नहीं होने पर 3 लोगों के खिलाफ देशद्रोह के तहत कार्रवाई, नगर पालिका ने एक सफाई कर्मी को सेवा से बर्खास्त किया, दो को कारण बताओ नोटिस



नरसिंहपुर। इस वक्त की बड़ी खबर एमपी के नरसिंहपुर जिले से आई है। तिरंगा रथ यात्रा (Tringa Rath Yatra) में शामिल नहीं होने पर 3 लोगों के खिलाफ देशद्रोह के तहत कार्रवाई की गई है। नगर पालिका ने एक सफाई कर्मी को सेवा से बर्खास्त कर दिय़ा है। वहीं दो लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पूरा मामला नरसिंहपुर जिले के साईंखेड़ा नगर परिषद का है।नरसिंहपुर जिले में लगभग 1 सप्ताह पहले साईंखेड़ा नगर परिषद के अंतर्गत तिरंगा रैली में लापरवाही बरतने और कॉलोनी में तिंरगा ना बांटने को लेकर 3 लोगों के खिलाफ़ “देशद्रोह” के तहत कार्रवाई की गई है। साईंखेड़ा नगर पंचायत में कार्यरत एक सफ़ाई कर्मी को “देशद्रोह” करने पर बर्खास्त भी कर दिया गया है। वहीं दो कर्मचारियों को देशद्रोह की धारा के अंतर्गत कार्रवाई करने का नोटिस दिया है।आजादी का अमृत महोत्सव: डीजे की धुन और देशभक्ति गाने पर जमकर थिरके पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, वहीं इस मामले को लेकर जब जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह से बात की तो उन्होंने कहा की अभी उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। पूरे मामले की जानकारी करते हैं। वहीं पीड़ित का कहना है की तिरंगा रथ की चाबी खो गई थी, जिसके कारण तिरंगा रथ यात्रा में लेट हो गया था।

Related posts