धनबाद नगर निगम चुनाव में मेयर प्रत्याशी के उम्मीदवार हो सकती है डॉ. नीलम मिश्रा



धनबाद:इस बार का मेयर चुनाव धनबाद के लिए रोचक हो सकता है कई उम्मीदवार अपना दावा कर रहे हैं लेकिन धनबाद की सबसे दमदार उम्मीदवार डॉ. नीलम मिश्रा को समझा जा सकता है क्योंकि वह एक पढ़ी-लिखी शिक्षित महिला है। सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती् हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय समिति की सदस्य एवं पार्टी की मीडिया सेल की सदस्य भी हैं । इस नाते भी वह हमेशा मुखर रहती हैं और जन समस्याओं को बेहतर समझ कर उसका समाधान भी निकालने का प्रयास करती हैं। नगर निगम चुनाव में धनबाद का सीट महिला आरक्षित जनरल होने का घोषणा होते ही नीलम मिश्रा को लेकर काफी चर्चा हो रही है की अगर डा. नीलम मिश्रा प्रत्याशी होती है तो निश्चित रूप से धनबाद नगर निगम अपनी ऊंचाइयों को छुएगा और जन समस्याओं का समाधान होगा ।

Related posts