जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरा रेलवे हॉल्ट के पास दिनांक 31 जुलाई को नक्सली द्वारा रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी को लेकर आवागमन बाधित किया गया था । उक्त आशय की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने जिला समाहरणालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर इस कांड में सनलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया बताते चलें कि नक्सलियों द्वारा किए गए इस कांड को लेकर पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक टीम गठित किया गया टीम का नेतृत्व एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार कर रहे थे टीम में शामिल लोगों में हैं पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ एसटीएफ जमुई अंचल पुलिस निरीक्षक अखिलेश कुमार अमित कुमार एसएचओ गिद्धौर एसआई नित्यानंद सिंह एवं एसपी सेल के पदाधिकारी मौजूद थे सभी के कुशल नेतृत्व में इस कांड का उद्भेदन करते हुए 22 दिनों के अंदर एक-एक करके दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार नक्सलियों का नाम भैरव यादव उर्फ गेहूमन पिता स्वर्गीय जवाहर यादव ग्राम छेदलाही एवं दूसरा सुनील यादव पिता मिट्ठू यादव ग्राम रामाकुराब थाना गिद्धौर है जिसकी निशानदेही पर छापेमारी कर 2 डेटोनेटर , करीब 60 मीटर तार, विंडो लिया काला रंग का पाउच बैग जिसमें गोली बारूद एवं अन्य विस्फोटक सामग्री रखा जाता है । बैटरी एक पीस , लोहे की धारदार हथियार और 3 मोबाइल जप्त किया गया ।