जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो चकाई मुख्य मार्ग एनएच 333 बेलाटाॅड के समीप एक बाइक सवार का संतुलन बिगड़ने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया । बताते चलें कि बाइक सवार व्यक्ति गोपाल कुमार पिता श्याम सुंदर सिंह , विजय सिंह पिता जमुना सिंह दोनो बेगूसराय निवासी है जो बरौनी से बाबा धाम देवघर पूजा करने के लिए अपनी अपाची गाड़ी से जा रहा था ।अचानक विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो के चकमा देने से बाइक सवार दोनों व्यक्ति का संतुलन बिगड़ा और वह सड़क किनारे गिर पड़ा जिससे विजय सिंह को काफी चोटें आई है । इस बात की जानकारी अगल-बगल के ग्रामीणों द्वारा सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम को दिया गया । थानाध्यक्ष ने तुरंत गश्ती दल में मौजूद सोनो थाना एसआई सच्चिदानंद सिंह को इसकी जानकारी दी और उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों घायल व्यक्ति को इलाज हेतु सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसको डॉ उमाशंकर , जीएनएम कनकलता और नकुल कुमारी के सहयोग से प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया ।