Dhanbad News Azad Duniya News City news
धनबाद: शुक्रवार को मासस केंद्रीय कार्यालय टेंपल रोड, पुराना बाजार में कार्ल मार्क्स का जन्म दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मासस केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक आनंद महतो ने कहा कि मानव समाज के उज्जवल भविष्य के लिए मार्क्सवाद ही एक मात्र रास्ता है। क्योंकि मार्क्सवाद एक वैज्ञानिक विचार है जो समाज के वास्तविकता पर आधारित है। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार आज पुराना इतिहास को समाप्त कर रहा है और सिर्फ वोट लेने के लिए सांप्रदायिक नारा दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि मानव समाज वर्ग संघर्ष पर आधारित है।आज संप्रदायवाद, जातिवाद के नाम पर भाजपा सरकार लोगों को गुमराह कर रही है और समाज के वास्तविकता को आम जनता के बीच से दिग्भ्रमित कर के लोक लुभावना नारा देकर सत्ता पर काबिज हो रही है जिसके चलते अमीर और गरीब के बीच आर्थिक असमानता बढ़ रही है जिसके फलस्वरूप महंगाई बेरोजगारी चरम पर है आज हमें भूतकाल का विश्लेषण एवं समीक्षा के माध्यम से वर्तमान एवं भविष्य का रास्ता निकाला जा सकता है उन्होंने अंत में कहा कि मार्क्सवाद वर्तमान विकट परिस्थितियों में और भी प्रासंगिक है। गोष्टी के अध्यक्षता मासस जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान एवं संचालन सुभाष चटर्जी ने किया।
गोष्टी को हरिप्रसाद पप्पू, कार्तिक दत्ता,दिल मोहम्मद, बबलू महतो,पवन महतो,राणा चट्टराज,मुक्तेश्वर महतो,शुक्ला दास,सुभाष प्रसाद सिंह,ललिता देवी,विजय पासवान,विश्वजीत राय,राकेश सिंह,अजय महतो, रामप्रवेश यादव,रेखा देवी,धर्म बाउरी,चौधरी भुईया,याकूब अंसारी,बुटन सिंह,बूटा दत्ता आदि शामिल थे।
Dhanbad:मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना रेलवे स्टेशन के पास खोला सहायता केन्द्र
मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना
रेलवे स्टेशन के पास खोला सहायता केन्द्र