जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मोटरसाइकिल चोर के विरुद्ध की गई कड़ी कार्यवाही मे गुप्त सूचना के आधार पर तीन मोटर मोटरसाइकिल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार । इस दौरान तीन चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी किया गया बरामद । बताते चलें कि जमुई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुप्त सूचना के आधार पर जमुई थाना क्षेत्र अंतर्गत के के एम कॉलेज के समीप कुछ संदिग्ध मोटरसाइकिल चोर गिरोह को देखा गया था,सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर एक टीम गठित कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार व जमुई थानाध्यक्ष अध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में मोटरसाइकिल चोर गिरोह के विरुद्ध तत्वरित कार्रवाई करते हुए 3 मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर लिया गया, इस दौरान तीनों व्यक्ति के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया, पुलिस के द्वारा हर बिंदु पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। तीनों अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्य जी कानूनी कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया गया साथ ही उसके द्वारा अन्य साथियों का भी खुलासा किया गया है जिसका नाम गुप्त रखा गया ।

