जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सभी प्रारंभिक विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार लागू कर हर शनिवार को बच्चों को आपदा प्रबंधन का पाठ पढ़ाया जा रहा है। मॉक ड्रिल के जरिए प्राकृतिक आपदा एवं मानव जनित आपदा से बचाव के गुर सिखाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को विभाग के निर्देश पर प्रारंभिक विद्यालयों में फोकल शिक्षकों के द्वारा बच्चों को रेल व सड़क दुर्घटना से बचाव का उपाय बताया गया। बताया गया कि देश में प्रत्येक चार मिनट में एक सड़क दुर्घटना हो रही है।इससे बचने के लिए सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। हमेशा सड़क के बाईं ओर चलना चाहिए। कभी चलते हुए वाहन पर न तो चढ़ना चाहिए और न ही उतरना। पैदल चलने के लिए सड़क के किनारे बनाए गए फुटपाथ का प्रयोग करना चाहिए। वहीं दूसरी और रेल दुर्घटनाओं से बचाव के लिए कभी रेल की पटरी पर नहीं चलना चाहिए। एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने के लिए स्टेशन पर बने पुल का ही सहारा लेना चाहिए। मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को पार करते समय दोनों और ट्रेन को देखकर ही पार करना चाहिए। फोकल शिक्षकों ने बताया कि जरा सी लापरवाही से इन दुर्घटनाओं में लोगों की जान तक चली जाती है।

