जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डुब्बा गांव से एक शराबी युवक को स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र से शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक शराबी को पकड़ा है। इस बाबत थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के डुब्बा चूड़ा मिल के समीप कार्रवाई करते हुए शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक शराबी को दबोचा गया। पुलिस को देखकर शराबी भागने लगे,जिसे जवानों के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया। पकड़ाए शराबी की पहचान थाना क्षेत्र के डुब्बा निवासी कारू साह के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है।शराबी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।