जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रारंभिक विद्यालयों के मध्याह्न भोजन योजना समिति का एचडीएफसी बैंक में बचत खाता खोलने के लिए विभागीय निर्देश पर लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी स्थानीय बीआरसी में शिविर का आयोजन किया गया। गौरतलब हो कि केंद्र प्रायोजित योजना पीएफएमएस के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर एचडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस पर एक बचत खाता खोला जाना है। इसके लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना समिति सर्वेश कुमार ने खाता खोले जाने को लेकर प्रखंडवार शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया था।सोमवार व मंगलवार को बीआरसी में शिविर लगाकर प्रखंड के प्रारंभिक विद्यालयों का खाता एचडीएफसी बैंक के कर्मियों द्वारा खोला गया।वहीं मंगलवार को डीपीओ सर्वेश कुमार भी खाता खोले जाने के लिए आयोजित शिविर का निरीक्षण करने सोनो पहुंचे व आवश्यक निर्देश दिए।मौके पर एचडीएफसी बैंक के प्रणव कुमार, गौतम, कुंदन कुमार सिंह, राजीव रंजन सहित प्रारंभिक विद्यालयों के विद्यालय प्रधान व विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव मौजूद थे।