हजारीबाग:डिवाइडर से स्कॉर्पियो टकराई, छह घायल दो की हालत गंभीर घायलों को मदद कर मानवता का परिचय दिया जेएमएम नेता ने घटना की सूचना मिलते ही बरकट्ठा पुलिस प्रशासन पहुंची घटनास्थल पर।



हजारीबाग/ बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के सक्रेज,घंघरी जीटी रोड पर अनियंत्रित स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर रविवार दोपहर को दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या जेएच 01बीएम-8812, जिसमें कुल 6 व्यक्ति सवार थे। फुल स्पीड होने के कारण गाड़ी जब जीटी रोड डिवाइडर से टकराई तो चश्मदीदों ने बताया कि गाड़ी कुल 2 बार पलटी खाकर गिरी।

गाड़ी औरंगाबाद से धनबाद, हीरापुर जा रही थी जिस पर कुल 6 लोग सवार थे। गाड़ी के जबरदस्त टक्कर के कारण तीन की हालत अत्यंत गंभीर तथा अन्य तीन बुरी तरह चोटिल हुए ।अति गंभीर हालत वाले तीन व्यक्तियों को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल हजारीबाग तथा अन्य तीन व्यक्तियों को सीएचसी बरकट्ठा, बरकट्ठा पुलिस प्रशासन की मदद से भेजा गया। दुर्घटना वाले स्थान पर मौजूद झामुमो बरकट्ठा प्रखंड उपाध्यक्ष सह जिला मीडिया प्रभारी हजारीबाग ,प्रमोद कुमार गुप्ता ने मानवता का परिचय देते हुए फोन कर तत्काल एंबुलेंस को बुलाया तथा बरकट्ठा पुलिस को घटना की सूचना दी। जेएमएम नेता ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को बेहतर इलाज हेतु एंबुलेंस में डालकर अस्पताल भेजा।

Related posts