जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एकमात्र डाकघर में बिजली गुल हो जाने के बाद पूरे कामकाज ठप हो जाता है बताते चलें कि निजी कोरियर कंपनियों के मुकाबले नई नई योजना और बेहतर सुविधा देने का दंभ भरने वाला डाक विभाग ,इन दिनों विभागीय उदासीनता कारण खुद बदहाल है। प्रखंड मुख्यालय स्थित उप डाकघर का जेनरेटर सेट मामूली खराबी के कारण बंद पड़ा है। ऐसे में बिजली कटने से डाक विभाग का सारा काम ठप पड़ जाता है। आम लोग परेशान हो रहे हैं पर जिम्मेदार बेपरवाह। स्थानीय कर्मचारी जेनरेटर में तकनीकी दिक्कत बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं पर यह दिक्कत कब दूर होगी इसका कोई ठोस जवाब उनके पास नहीं है। उनका कहना है कि इसके लिए डाक अधीक्षक कार्यालय मुंगेर से पत्राचार किया गया है।चूंकि तकनीकी सिस्टम से ही इस डाकघर से रजिस्ट्री, पार्सल, मनीआर्डर, डाक डिस्पैच आदि व्यवस्थाएं संचालित होती है, परिणामस्वरूप बिजली कटने के बाद सारी व्यवस्थाएं पूरी तरह ठप हो जाती है। ग्राहक इसके बाद कभी-कभी बिजली आने के इंतजार में घंटों बैठे रह जाते हैं या तो फिर डाक सेवाओं के लिए 10 किलोमीटर दूर झाझा जाते हैं। इससे अनावश्यक ही समय और धन की क्षति होती है।पर लगता है विभाग को इन सबसे कोई खास मतलब नहीं है। विभागीय उदासीनता के कारण स्थानीय कर्मचारी खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं।