लोयाबाद ईसाई मोहल्ला में रत्नेश कुमार को जैसे ही पता चला कि भारी बारिश के कारण लोगो का घर गिर गया है तो तुरंत वहा पर पहुंचा और लोगो की समस्या को देखा और दूर करने का प्रयास मे लगा किया और ऐसे गरीब तपत लोगो से कोई भी जनप्रतिनिधि इन गरीबों का साथ नहीं देते है। और इनकी सुद्धी लेने भी नही पहुचते है सिर्फ चुनाव के समय लोगो को बहला फुसला कर उनका वोट लेते है और जनता को गुमराह करने मे लगे रहते है और जब कोई गरीब लोगो पर परेशानी आती है तो उनकी कोई नही सुनता । रत्नेश कुमार ने कहा कि माननीय उपायुक्त महोदय धनबाद से आग्रह करना चाहूँगा कि आप जल्द से जल्द इस मामले को संज्ञान मे लेकर इसाई मौहल्ला मे जो गरीब तत्व के लोगो के जो घर भारी बारिश के कारण गिर गया है उन्हे मरम्मत कराने का कष्ट करेंगे जिसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूँगा।
कि इसाई मौहल्ला मे जिन जिन का घर गिर गया है उन समिति का नाम वकील शाह
फारूक शाह
मेहरी खातून
सोनी खातून
लाल मोहम्मंद शाह
सुधन शाह
वीगन शाह

