बिहार:श्री शिक्षा निकेतन किड्स प्ले स्कूल के प्रांगण में भारत के दो महान विभुतिओ की मनाई गयी जयंती



गया में भारत के दो लाल की जयंती श्री शिक्षा निकेतन
किड्स प्ले स्कूल के प्रांगण में धूमधाम से मनायी गयी है। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया है।
इस अवसर पर प्राचार्या पूनम सिन्हा ने कहा है कि आजादी की लड़ाई में दोनों महापुरुषों का योगदान अविस्मरणीय है। दोनों ने सत्य और अहिंसा की राह पर चलकर देश को गुलामी से मुक्ति दिलायी थी।
सह निदेशक रीतिमा सिन्हा ने कहा कि राजनीतिक और सामाजिक प्रगति की प्राप्ति हेतु अपने अहिंसक विरोध के सिद्धांत के लिए महात्मा गाँधी जी को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हुई है।
लाल बहादुर शास्त्री स्वतन्त्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री हुए। अल्पावधि के बाद भी उनका कार्यकाल अद्भुत था। उनकी सादगी, देशभक्ति और ईमानदारी के लिये उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर स्कूली शिक्षक एवं बच्चों द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई है। इस मौके पर शिक्षिका शालू सिन्हा, साक्षी सिन्हा, आस्था कुमारी, प्रिया कुमारी शिक्षक अंकित कुमार, शक्ति कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts