राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 वीं जयंती के अवसर पर उपायुक्त श्री संदीप कुमार, डीडीसी श्री दशरथ चंद्र दास, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर डॉ कुमार ताराचंद, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी, एएसपी श्री मनोज स्वर्गियारी, धनबाद के माननीय पूर्व विधायक श्री मन्नान मल्लिक, डीसीएलआर श्री सतिश चंद्रा, डीपीओ श्री महेश भगत सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने सिटी सेंटर पर स्थापित राष्ट्रपिता की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके बाद सभी पदाधिकारियों ने गांधी सेवा सदन में राष्ट्रपिता एवं देश के द्वितीय प्रधानमंत्री स्व श्री लाल बहादुर शास्त्री को पुष्पांजलि अर्पित की।
गांधी सेवा से सभी पदाधिकारी खादी ग्रामोद्योग संघ पहुंचे। यहां भी राष्ट्रपिता तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि दी गई।
उपायुक्त ने खादी ग्रामोद्योग संघ कि में चरखा भी चलाया। उन्होंने खादी से निर्मित विभिन्न तरह के परिधानों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।










