RRB Group D Vacancy 2024: वायरल शॉर्ट नोटिस के मुताबिक रेलवे में ग्रुप डी के 32,438 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी।

RRB Group D Vacancy 2024: वायरल शॉर्ट नोटिस के मुताबिक रेलवे में ग्रुप डी के 32,438 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी।


RRB Group D Vacancy 2024: बहुप्रतीक्षित आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2024 का शॉर्ट नोटिफिकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल शॉर्ट नोटिस के मुताबिक रेलवे में ग्रुप डी के 32,438 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी। पहली नजर में यह वायरल नोटिस रोजगार समाचार पत्र से लिया गया प्रतीत हो रहा है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि रोजगार समाचार के आगामी संस्करण में रेलवे ग्रुप डी भर्ती की 32438 वैकेंसी का शॉर्ट नोटिस प्रकाशित होगा। हालांकि अभी आरआरबी वेबसाइट्स पर आरआरबी ग्रुप डी भर्ती (लेवल-1) का यह शॉर्ट नोटिस प्रकाशित नहीं हुआ है। वायरल नोटिस के मुताबिक रेलवे ग्रुप डी भर्ती के आवेदन व फीस भुगतान की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 है

वायरल नोटिस में बीते माहों में निकली विभिन्न रेलवे भर्तियों की तरह अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट का भी जिक्र है। कोविड महामारी के चलते अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है। अधिकतम आयु सीमा 33 की बजाय 36 वर्ष तय की गई है। यह भी कहा गया है कि यह छूट सिर्फ एक बार के लिए है।

वायरल नोटिस में किन पदों पर कितनी वैकेंसी का जिक्र
विभाग पद वैकेंसी
ट्रैफिक पॉइंट्समैन-B 5058

इंजीनियरिंग असिस्टेंट (ट्रैक मशीन) 799

ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV 13187

असिस्टेंट ब्रिज 301

मैकेनिकल असिस्टेंट (C&W) 2587

असिस्टेंट लोको शेड (डीजल) 420

असिस्टेंट (वर्कशॉप) (मैकेनिकल) 3077

एस एंड टी सिस्टेंट (एस एंड टी) 2012

इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट टीआरडी 1381

असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल) 950

इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट टीआरडी 1381

असिस्टेंट ऑपरेशन (इलेक्ट्रिकल) 744

असिस्टेंट टीएल एंड एसी 1041

असिस्टेंट टीएल एंड एसी (वर्कशॉप) 624

कुल रिक्तियां 32,438

योग्यता
वायरल नोटिस के मुताबिक रेलवे ग्रुप डी भर्ती में 10वीं पास या एनसीवीटी सर्टिफिकेट प्राप्त आवेदन कर सकेंगे।

आयु सीमा
आयु सीमा की बात की जाएं तो 1 जुलाई 2025 तक 18 से 36 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा में एससी व एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। कोविड महामारी के चलते अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है। अधिकतम आयु सीमा 33 की बजाय 36 वर्ष तय की गई है।

आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये (सीबीटी में शामिल होने पर 400 रुपये वापस किए जाएंगे) और एससी/एसटी/ईबीसी/महिला/ट्रांसजेंडर को 250 रुपये (सीबीटी में शामिल होने पर पूरी फीस वापस होगी) की फीस देगी होगी।

भर्ती की तैयारी कर रहे युवा वैकेंसी देख भड़के
वायरल नोटिस में रेलवे ग्रुप डी की सिर्फ 32000 वैकेंसी देख बेरोजगार युवा भड़क गए हैं। पिछली भर्ती 2019 में निकली थी। तब 1.03 लाख वैकेंसी निकली थी। इतनी कम वैकेंसी देखकर काफी बेरोजगार युवा सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि जब रेलवे में लाखों पद खाली है, वहां 32000 पदों के लिए भर्ती निकालने का क्या मतलब। कम से कम एक लाख पदों के लिए तो आनी ही चाहिए थी। अभ्यर्थी अपने ट्वीट में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग कर रहे हैं। वे हैश टैग #railway_vacancy #RRBGroupD के साथ ट्वीट कर रहे हैं।

Related posts