सोनो(जमुई):- बच्चों के विवाद में हुआ था दो पक्षों में तनाव , स्थिति सामान्य छप्परडीह कोडाडीह में पुलिस की नजर,माहौल बिगाड़ने के आरोप में दो नाबालिग सहित छह गिरफ्तार



जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट








जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को छप्परडीह और कोडाडीह में बच्चों के विवाद के बाद दो पक्षों में तनाव हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों में झाझा थाना क्षेत्र के चायं के नीतीश कुमार और बिट्टू कुमार सिंह, सोनो थाना क्षेत्र के कोडाडीह के जियाउल अंसारी और वासिफ अंसारी शामिल हैं। छप्परडीह और कोडाडीह से एक-एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है। एसडीपीओ झाझा राजेश कुमार ने बताया कि विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों पक्षों के बीच शांति समिति की बैठक कराई गई। एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। हर घंटे स्थिति की जानकारी ली जा रही है। फिलहाल माहौल सामान्य है।

Related posts