मुंबई :-मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार् पर आठ से दस वाहनों की एक दूसरे से टक्कर में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में वाहनों में फंसकर दुर्घटना के शिकार लोगों को निकालने के लिए प्रशासन को बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. हादसे में मरने वालों की संख्या भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.इस हादसे में एक मारुति बोलेरो कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. गाड़ियों के नंबर प्लेट के पूरी तरह से चकनाचूर हो जाने से वाहनों और यात्रियों के बारे में जानकारी मिलने में मुश्किल हो रही है. यह हादसा मध्य प्रदेश से धुले जाने वाली सड़क पर हुआ है.बताया गया कि शिरपुर तालुका के पलासनेर इलाके में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग मध्य प्रदेश स्थित सेंधवा से शिरपुर आते समय बुधवार रात करीब 8 से 8:30 बजे हादसा हुआ. हादसे में तीन से चार चौपहिया वाहन और कुछ ट्रक शामिल हैं. घटना में कई चौपहिया वाहन तबाह हो गए हैं. हादसे होते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. मौके पर एंबुलेंस और पुलिस भी मौजूद थी.
सोनो(जमुई):- पारिवारिक विवाद का कहर ऐसा हुआ कि युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
सोनो(जमुई):- पारिवारिक विवाद का कहर ऐसा हुआ कि युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या