धनबाद जेल में देर रात छापेमारी, मोबाइल और चार्जर बरामद

धनबाद जेल में देर रात छापेमारी, मोबाइल और चार्जर बरामद


धनबाद जेल में देर रात छापेमारी हुई है. इस दौरान मोबाइल, चार्जर और ईयरबड्स बरामद हुए हैं. डीसी और एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.


धनबाद, प्रतीक-धनबाद के मंडल कारा (जेल) में जिला प्रशासन ने देर रात छापेमारी की है. डीसी और एसएसपी समेत अन्य अधिकारी जेल पहुंचे और छापेमारी की. इस दौरान मोबाइल, चार्जर और ईयरबड्स बरामद हुए हैं.


देर रात की गयी छापेमारी-डीसी धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा ने पत्रकारों को जानकारी दी कि जेल में सोमवार की देर रात छापेमारी की गयी. इस क्रम में तीन मोबाइल, चार्जर और ईयरबड्स बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीम पहुंची और जेल में औचक निरीक्षण किया.


धनबाद जेल में कर दी गयी थी अमन सिंह की हत्या, उठे थे सवाल

दिसंबर 2023 में धनबाद मंडल कारा में धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह के हत्यारे (शूटर) अमन सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी. तब भी काफी बवाल हुआ था. सुरक्षा पर सवाल उठ रहे थे कि आखिर जेल के अंदर बंदूक कैसे पहुंची? कई जेल के अधिकारियों पर कार्रवाई भी हुई थी. सोमवार की देर रात डीसी की छापेमारी के दौरान तीन मोबाइल बरामद हुए हैं.


गैंगस्टर प्रिंस खान के भाई के वार्ड से मोबाइल बरामद

सूत्र बताते हैं कि धनबाद जेल में छापेमारी के दौरान फरार गैंगस्टर प्रिंस खान के भाई बंटी और गॉडविन खान के वार्ड से मोबाइल बरामद हुआ है. ये दोनों हत्या के आरोप में धनबाद जेल में बंद हैं. गैंगस्टर प्रिंस खान फरार है और दुबई से धनबाद के व्यापारियों से फोन पर रंगदारी मांगता है.

Related posts