*बाघमारा (धनबाद):* परियोजना पदाधिकारी मुराईडीह कोलियरी के साथ यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन सेल पीकर मजदूरों के सात सूत्री मांगों को लेकर एक वार्ता हुई। जिसमें पीएफ पेंशन कटौती को लेकर विवादों का निपटारा 7 जनवरी से पहले क्षेत्रीय स्तर पर वार्ता कर किया जाएगा महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का भुगतान एवं इसके एरियर का भुगतान अगले महीना के मासिक वेतन के साथ किया जाएगा सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करते हुए सुरक्षा उपकरण फ्लोरोसिस जैकेट सेफ्टी शू साइडिंग मजदूरों को दिया जाएगा एवं फिडर ब्रेकर में शेड निर्माण पेयजल समय-समय पर पानी के छिड़काव आदि कार्य एक महीना के अंदर करने पर सहमति बनी एवं अन्य मांगों पर भी सहमति बनी। जिसमें मुख्य रुप से परियोजना पदाधिकारी अशोक कुमार कार्मिक प्रबंधक प्रवीण कुमार झा संजय उद्योग प्राइवेट लिमिटेड की ओर से राम जी यादव यूनियन की ओर से क्षेत्रीय सचिव संतोष गोराई शाखा सचिव नवल किशोर महतो वीरेंचि प्रसाद शर्मा हीरालाल महतो अरुण रवानी राजीव कुमार मुबारक अंसारी दीपक गौराई रविंद्र राय संतोष रवानी अनिल कुमार जगदीश गोप राहुल पांडे धीरज कुमार सुरेश रवानी नेपाल दास रतीलाल मांझी विजय रवानी वार्ता में शामिल हुए
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त