SPG Commando: प्रधानमंत्री की सुरक्षा करते हैं एसपीजी कमांडो, मिलती है इतनी सैलरी

SPG Commando: एसपीजी में सीधी भर्ती नहीं होती है।

देश के प्रधानमंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा में तैनात कमांडो एसपीजी (SPG Commando) से होते हैं। यह देश की सबसे खास और स्पेशल फोर्स है, जो प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात होते हैं। इस फोर्स में शामिल होना बहुत बड़ी बात होती है, क्‍योंकि यह एक बहुत बड़ी पोस्ट होती है। इस फोर्स में लोग कड़ी मेहनत करने के बाद भर्ती हो पाते हैं। इस पद के लिए स्पेशल ट्रेनिंग कराई जाती है, जो देश की सबसे कठिन ट्रेनिंग में से एक है। यदि आप भी एसपीजी (SPG) कमांडो बनना चाहते हैं तो यहां पर हम आपको बताएंगे कि आप एसपीजी कमांडो कैसे बन सकते हैं, इनकी ट्रेनिंग किस तरह से होती है और इन्‍हें सैलरी क्‍या मिलती है।

एसपीजी का गठन कब और क्‍यों हुआ?

तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जब उनके ही सुरक्षा कर्मियों द्वारा हत्या कर दी गई, तब केंद्र सरकार को एक समर्पित बल जुटाने की आवश्यकता महसूस हुई, जो देश के वर्तमान और पूर्व प्रधान मंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा कर सके, जिसके बाद 2 जून 1988 में भारत के एक संसद के अधिनियम द्वारा इस स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) का गठन किया गया। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। यह सुरक्षा मौजूद प्रधानमंत्री व उनके परिवार के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री व उनके परिवार को एक साल के लिए दिया जाता है। इसके अलावा खतरे के अनुसार इसे बढ़ाया भी जा सकता है।

एसपीजी में नहीं होती सीधी भर्ती

देश के किसी अन्‍य सैन्‍य बल की तरह एसपीजी में सीधी भर्ती नहीं होती है। इसमें वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारियों की भर्ती भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से की जाती है। एसपीजी के जवान हर साल ग्रुप में बदलते हैं। कोई भी व्यक्ति एक वर्ष से अधिक समय तक सेवा नहीं दे सकता है। एसपीजी कर्मियों को उनका कार्यकाल पूरा करने के बाद उनकी मूल इकाई में वापस भेज दिया जाता है। जिसके बाद फिर से गृह मंत्रालय द्वारा इन संगठनों को एक रिक्ति सूची भेजी जाती है। सूची तब पदानुक्रम को इकाइयों के अगले निचले स्तरों पर अग्रेषित करती है। एसपीजी में विभिन्न पदों के लिए कई कर्मी इसके माध्यम से आवेदन करते हैं।

चयन प्रक्रिया में गुजरना पड़ता है कई टेस्‍ट से

एसपीजी में आन के लिए उम्‍मीदवारों को एसएसबी की तरह कई चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है। इनका पीआई, साइक और फिजिकल टेस्ट होते है। चयन प्रक्रिया का पहला चरण आईजी (इंस्पेक्टर जनरल), दो डिप्टी आईजी और दो सहायक आईजी रैंक के आईपीएस अधिकारी द्वारा आयोजित एक व्यक्तिगत साक्षात्कार से होता है। साक्षात्कार के बाद, एक शारीरिक परीक्षा, एक लिखित परीक्षा और एक मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन आयोजित किया जाता है। जिनमें सफल होने वाले उम्‍मीदवारों को स्‍पेशल ट्रेनिंग दी जाती है।

एसपीजी की ट्रेनिंग (SPG Commando Training)

एसपीजी में आने वाले उम्‍मीदवार पहले से ही स्‍पेशल फोर्स में कार्य कर चुके होते हैं ओर उनके पास अनुभव भी होता है। हालांकि इसके बाद भी चयनित उम्मीदवारों को वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है। ये वही ट्रेनिंग है जो यूनाइटेड स्टेट सीक्रेट सर्विस एजेंट्स को दी जाती है। इसमें जवानों को फिट, चौकस और टेक्नोलॉजी में परफेक्ट बनाया जाता है। देश के प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी होने के नाते एसपीजी का एक-एक कमांडर वन मैन आर्मी होता है। इसके बाद इन्‍हें तीन महीने के लिए निगरानी पर रखा जाता है। जिसमें एक साप्ताहिक परीक्षा भी शामिल है। प्रोबेशन में फेल होने वालों को अगले बैच में एक और मौका दिया जाता है और अगर वे फिर भी इसे क्लियर नहीं कर पाते हैं तो उन्हें मूल यूनिट में वापस कर दिया जाता है। एसपीजी सदस्यों को नियमित रूप से एक ड्यूटी से दूसरी ड्यूटी में घुमाया जाता है।

एसपीजी कमांडो का कार्य

एसपीजी का मुख्‍य कार्य है कि प्रधानमंत्री जहां भी जाएं, उनकी सुरक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय करे। चाहे वह घरेलू दौरा हो या फिर विदेशी दौरा। इसमें तोड़फोड़ रोधी जांच, स्थानों की सफाई और व्यक्तिगत सुरक्षा विवरण आदि सब कुछ शामिल होता है। प्रधानमंत्री से मिलने वाले लोगों की संख्‍या, कार्यक्रम की पूरी जानकारी रखना, प्रधानमंत्री के फोन कॉल का जवाब देना, उनका टाइम टेबल बनाना व उनके लिए वाहनों का निर्धारण करना एसपीजी का कार्य है। एसपीजी पीएम के चारों ओर कई सुरक्षा घेरे बनाकर उनकी रक्षा करती है। इस सुरक्षा घेरे के सबसे अंदर रहने वाले सदस्यों का कार्य होता है कि वे किसी भी हमले में प्रधानमंत्री को सुरक्षा देते हुए उन्‍हें वहां से निकालें। यही उनका एकमात्र मिशन होता है। वहीं एसपीजी काउंटर असॉल्ट टीम आमतौर पर दूसरे घेरे को कवर करती है। इनका कार्य पीएम की सुरक्षा के लिए कवरिंग फायरपावर प्रदान करने का काम सौंपा जाता है। इसमें तीसरे घेरा भी कार्य करता है। जिसमें एसपीजी के अलावा एनएसजी, आईएएफ भी शामिल होते हैं। वहीं आखिरी घेरे में एसपीजी के साथ मुख्य तौर पर लोकल पुलिस बल होता है। जिनका मुख्य कार्य भीड़ को सभांलना होता है।

एसपीजी कमांडो की विशेषता

1. एसपीजी कमांडो हर समय एक खास सूट में रहती है। इन सूट के साथ उन्‍हें FNF-असॉल्ट से लैस किया जाता है। इसके साथ उनके पास एक फुल्ली ऑटोमैटिक गैन भी होती है।

2. एसपीजी के कमांडो अपनी सुरक्षा के लिए एल्बो और नई गार्ड पहने हुए होते हैं।

3. इन कमांडो का जूता बेहद हाई क्‍वालिटी का होता है, जो उन्‍हें फिसलन से बचाने के अलावा चलने में मदद करता है।

4. इनके ग्‍लब्‍स बेहद मजबूत होते हैं, वे उनके हाथों में किसी तरह की चोट से बचाते हैं।

5. एसपीजी कमांडो के चश्में भी अलग होते हैं, वे लोगों पर निगरानी रखने में मदद करने के अलावा लड़ते समय भी मदद करते हैं।

6. SPG के जवान हाई ग्रेड बुलेटप्रूफ वेस्ट पहने होते हैं, जो लेवल-3 केवलर की होती है। इसका वजन 2.2 किग्रा होता है और यह 10 मीटर दूर से एके 47 से चलाई गई 7.62 कैलिबर की गोली को भी झेल सकती है।

7. ये कमांडो अपने साथियों से बात करने के लिए कान में लगे ईयर प्लग या फिर वॉकी-टॉकी का सहारा लेते हैं।

8. एसपीजी सुरक्षा के कमांडो के पास एक स्पेशल ब्रीफकेस होता है। ये ब्रीफकेस जैसा दिखने वाला एक पोर्टेबल बुलेटप्रूफ शील्ड होता है। ये पूरी तरह खुल जाता है और रक्षा कवच का काम करता है।


एसपीजी कमांडो की सैलरी (SPG Commando Salary)

Salary (approx.) – Rs. 84,236, Rs 239,457

Bonus (approx.) –Rs. 153- Rs 16,913

Profit Sharing (approx.) – Rs. 2.04 – Rs 121, 361

Commission (approx.) – Rs 10.000

Total Pay (approx.) – Rs. 84,236 – 244,632

अन्‍य सुविधाएं

जो एसपीजी कमांडो ऑपरेशन ड्यूटी पर तैनात किये जाते है। उन्हें सालाना 27, 800 रुपये और जो ऑफिसर्स नॉन ऑपरेशन ड्यूटी करते हैं उन्हें सालाना 21,225 रूपये का ड्रेस भत्ता अलग से मिलता है।

Related Posts

जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

धनबाद विधानसभा के लिए एक अभ्यर्थी ने किया नॉमिनेशन 20 अभ्यर्थियों ने लिए नामांकन पत्र

धनबाद विधानसभा के लिए एक अभ्यर्थी ने किया नॉमिनेशन

20 अभ्यर्थियों ने लिए नामांकन पत्र

You Missed

सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित

सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित

सोनो (जमुई):-बंद है सोनो में आधार केंद्र आधार कार्ड नवीनीकरण व सुधार के लिए भटक रहे लोग

सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल

सोनो(जमुई):- इटवा गांव में सेंधमारी कर नकदी सहित लाखों की संपत्ति उड़ा ले गए चोर

सोनो(जमुई):- इटवा गांव में सेंधमारी कर नकदी सहित लाखों की संपत्ति उड़ा ले गए चोर

सोनो(जमुई):-बलथर पुल के समीप की घटना सड़क के नीचे गड्ढे में पलटा तेज रफ्तार पिकअप

सोनो(जमुई):-बलथर पुल के समीप की घटना सड़क के नीचे गड्ढे में पलटा तेज रफ्तार पिकअप

सभी दस पैक्सों का परिणाम घोषित सोनो से मिट्ठू,चुरहेत से राहुल,केशोफरका से कौशल,पैरा मटिहाना से बिनोद ने मारी बाजी

मध्य विद्यालय बुझायत में छात्र-छात्राओं के लिए तिथि भोजन का  आयोजन

मतदान के दौरान चरम पर दिखा मतदाताओं का उत्साह पैक्स चुनाव:- कड़ी सुरक्षा के बीच सोनो में 63 फ़ीसद  मतदान

मतदान के दौरान चरम पर दिखा मतदाताओं का उत्साह पैक्स चुनाव:- कड़ी सुरक्षा के बीच सोनो में 63 फ़ीसद  मतदान

सोनो (जमुई):-लखनकारी विद्यालय में पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन जिसमें  15 स्कूलों के रसोईया हुए शामिल

सोनो(जमुई):- सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा मतदान सोनो के 27 मतदान केंद्रो पर मतदाता कल करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

सोनो(जमुई):- सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा मतदान सोनो के 27 मतदान केंद्रो पर मतदाता कल करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर  मंदिर में भागवत की व्यार।

8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर  मंदिर में भागवत की व्यार।

बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी  महाराज

बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी  महाराज

Dhanbad:पंचम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष ने संसाधनों के सुदृढ़ीकरण के दिए सुझाव

Dhanbad:पंचम राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष ने संसाधनों के सुदृढ़ीकरण के दिए सुझाव

सोनो(जमुई):-पंचपहाडी के समीप किशोर को मारपीट कर किया घायल मोबाइल की छिनतई

सोनो(जमुई):-तीसरे प्रयास में लहराया परचम सोनो की दीपिका बनीं रेवेन्यू ऑफिसर

सोनो (जमुई):-पुलिस की बड़ी सफलता सोनो बाजार से पुलिस ने जब्त किया 54 बोतल बियर और 31 बोतल विदेशी शराब कारोबारी पहले जा चुका है जेल

सोनो (जमुई):-पुलिस की बड़ी सफलता सोनो बाजार से पुलिस ने जब्त किया 54 बोतल बियर और 31 बोतल विदेशी शराब कारोबारी पहले जा चुका है जेल

सोनो(जमुई):-छात्रों में खुशी का माहौल  अब सोनो में ही इंटर की परीक्षा दे सकेंगी छात्राएं

जीत के बाद निकला रागिनी का विजय जुलूस,समर्थकों की उमड़ी भीड़

जीत के बाद निकला रागिनी का विजय जुलूस,समर्थकों की उमड़ी भीड़

राज सिन्हा की जीत पर डाक विभाग सहित तमाम भामसं घटक दलों ने मिलकर दी बधाई

राज सिन्हा की जीत पर डाक विभाग सहित तमाम भामसं घटक दलों ने मिलकर दी बधाई

तुम्हारी जीत से ज्यादा मेरी हार के चर्चे यह कहावत सटीक साबित हुआ

तुम्हारी जीत से ज्यादा मेरी हार के चर्चे यह कहावत सटीक साबित हुआ

मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन जाकर दिए अपना इस्‍तीफा

मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन जाकर दिए अपना इस्‍तीफा

झारखंड चुनाव: रघुवर दास की हनक कायम, अर्जुन मुंडा के सियासी कद पर सवाल

झारखंड चुनाव: रघुवर दास की हनक कायम, अर्जुन मुंडा के सियासी कद पर सवाल

बड़कागांव:पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के घर पर पथराव

बड़कागांव:पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के घर पर पथराव

14511 वोटों के अंतर से झरिया पर एक बार फिर सिंह मेन्शन का हुआ कब्ज़ा

14511 वोटों के अंतर से झरिया पर एक बार फिर सिंह मेन्शन का हुआ कब्ज़ा

बोकारो के शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो का शव गांव पहुंचा, दामोदर घाट पर अंतिम संस्कार

बोकारो के शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो का शव गांव पहुंचा, दामोदर घाट पर अंतिम संस्कार

Dhanbad:सबके सहयोग और टीम वर्क से शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न – उपायुक्त

Dhanbad:सबके सहयोग और टीम वर्क से शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न – उपायुक्त

सोनो (जमुई):-जदयू के दो फाट  दोनों गुटों ने अलग-अलग किया कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

सोनो (जमुई):-जदयू के दो फाट  दोनों गुटों ने अलग-अलग किया कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

कांग्रेस नेता स्व ओपी लाल की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में कई गणमान्य ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित।

कांग्रेस नेता स्व ओपी लाल की चौथी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में कई गणमान्य ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित।

Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया काउंटिंग सेंटर का निरीक्षण

Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया काउंटिंग सेंटर का निरीक्षण

Dhanbad:मतगणना प्रांगण से 100 मीटर की परिधि तक का क्षेत्र पेडेसट्रियन जोन घोषित

Dhanbad:मतगणना प्रांगण से 100 मीटर की परिधि तक का क्षेत्र पेडेसट्रियन जोन घोषित

सोनो  (जमुई):-नुक्कड़ नाटक के जरिए डिजिटल बैंकिंग के लिए किया जागरूक

सोनो (जमुई):-16 वी वाहिनी SSB के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन

सोनो (जमुई):-16 वी वाहिनी SSB के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन

दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या

राज्यों की सरकारों व अफसरों को अडानी ने दिये 2000 करोड़ रिश्वत, गिरफ्तारी हो : राहुल गांधी

राज्यों की सरकारों व अफसरों को अडानी ने दिये 2000 करोड़ रिश्वत, गिरफ्तारी हो : राहुल गांधी

झारखंड विधानसभा निर्वाचन के निमित धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्र के मतगणना हेतु मतगणना कर्मियों  का किया गया द्वितीय रेंडमाइजेशन

Dhanbad:सामान्य प्रेक्षकों ने की प्रीसाइडिंग ऑफिसर डायरी की स्क्रूटनी*

Dhanbad:सामान्य प्रेक्षकों ने की प्रीसाइडिंग ऑफिसर डायरी की स्क्रूटनी*

सेवानिवृत्त रेल कर्मियों का बनेगा डिजिटल प्रमाणपत्र |

सेवानिवृत्त रेल कर्मियों का बनेगा डिजिटल प्रमाणपत्र |

गया स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के मद्देनजर ब्लॉक लिए
जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव

महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने किया
पटना-बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया एवं
बंधुआ-कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस

सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस

DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,

DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,

Dhanbad:उपायुक्त व एसएसपी ने किया झरिया विधानसभा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण

Dhanbad:उपायुक्त व एसएसपी ने किया झरिया विधानसभा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण

38-सिंदरी विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक ने किया गोविंदपुर एवं बलियापुर अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण

38-सिंदरी विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक ने किया गोविंदपुर एवं बलियापुर अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण

Dhanbad:उपायुक्त व एसएसपी ने किया डीएवी उच्च विद्यालय के मतदान केंद्रों का निरीक्षण

Dhanbad:उपायुक्त व एसएसपी ने किया डीएवी उच्च विद्यालय के मतदान केंद्रों का निरीक्षण

Dhanbad:डीडीसी एवं अपर समाहर्ता ने किया मतदान

Dhanbad:डीडीसी एवं अपर समाहर्ता ने किया मतदान

धनबाद :महिला बूथों में सुचारू रूप से संपन्न हो रहा है मतदान

धनबाद :महिला बूथों में सुचारू रूप से संपन्न हो रहा है मतदान

बुजुर्ग मतदाताओं के सहूलियत को लेकर वाहन/ट्राई साईकिल/वॉलिंटियर की है व्यवस्था।

बुजुर्ग मतदाताओं के सहूलियत को लेकर वाहन/ट्राई साईकिल/वॉलिंटियर की है व्यवस्था।

धनबाद जिला अंर्तगत  अबतक तक कुल मतदान प्रतिशत 63.39% रही। इस मतदान प्रतिशत के फाइनल आंकड़े में बदलाव हो सकती है।

धनबाद जिला अंर्तगत  अबतक तक कुल मतदान प्रतिशत 63.39% रही। इस मतदान प्रतिशत के फाइनल आंकड़े में बदलाव हो सकती है।

Dhanbad:बेहद शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न – उपायुक्त

Dhanbad:बेहद शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न – उपायुक्त

पीडब्ल्यूडी मतदान कर्मियों ने सुचारू रूप से संपन्न कराया मतदान

पीडब्ल्यूडी मतदान कर्मियों ने सुचारू रूप से संपन्न कराया मतदान

सोनो (जमुई):- सोनो में 277 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र नियोजित शिक्षक बने विशिष्ट,मिला नियक्ति पत्र

Dhanbad:पिकअप वैन से 1 लाख नगद बरामद

Dhanbad:पिकअप वैन से 1 लाख नगद बरामद

झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 अंतर्गत धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान कल

झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 अंतर्गत धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान कल

Dhanbad:पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से किया चेक पोस्ट का निरीक्षण

Dhanbad:पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से किया चेक पोस्ट का निरीक्षण

Dhanbad:चिरकुंडा चेक पोस्ट पर 56 हजार नगद बरामद

Dhanbad:चिरकुंडा चेक पोस्ट पर 56 हजार नगद बरामद

Dhanbad:मतदान दल का आरती उतारकर किया स्वागत

Dhanbad:मतदान दल का आरती उतारकर किया स्वागत

Dhanbad:पंचेत में दुकान से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

Dhanbad:पंचेत में दुकान से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार

सोनो(जमुई):-बीडीओ ने प्रशस्ति पत्र देकर स्वच्छता कर्मियों को किया सम्मानित शौचालय दिवस पर स्वच्छता कर्मीयों  ने चलाया स्वच्छता अभियान

सोनो(जमुई):-बीडीओ ने प्रशस्ति पत्र देकर स्वच्छता कर्मियों को किया सम्मानित शौचालय दिवस पर स्वच्छता कर्मीयों  ने चलाया स्वच्छता अभियान

भगवान बिरसा मुंडा जी की जयन्ती के अवसर पर आज मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जी के चित्र पर माल्यर्पण किया गया

भगवान बिरसा मुंडा जी की जयन्ती के अवसर पर आज मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जी के चित्र पर माल्यर्पण किया गया

कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया गया ।

कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया गया ।

DHANBAD:सोमवार संध्या 5:00 बजे से चुनाव प्रचार समाप्त अगले 24 से 48 घंटे तक एसएसटी, एफएसटी रहेगी अधिक सक्रिय – उपायुक्त

DHANBAD:सोमवार संध्या 5:00 बजे से चुनाव प्रचार समाप्त अगले 24 से 48 घंटे तक एसएसटी, एफएसटी रहेगी अधिक सक्रिय – उपायुक्त

DHANBAD:ईवीएम की सुरक्षित मूवमेंट सुनिश्चित कराएं कंपनी कमांडर – पुलिस प्रेक्षक

DHANBAD:ईवीएम की सुरक्षित मूवमेंट सुनिश्चित कराएं कंपनी कमांडर – पुलिस प्रेक्षक

DHANBAD:20 नवंबर को सभी प्रतिष्ठानों में रहेगा सवैतनिक अवकाश

DHANBAD:20 नवंबर को सभी प्रतिष्ठानों में रहेगा सवैतनिक अवकाश

Dhanbad:दिव्यांग जनों ने निकाली जागरूकता रैली

Dhanbad:दिव्यांग जनों ने निकाली जागरूकता रैली

झारखंड विधानसभा निर्वाचन के निमित धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्र हेतु किया गया मतदान कर्मियों एवं माईक्रो ऑब्जर्वरों का अंतिम रेंडमाइजेशन

झारखंड विधानसभा निर्वाचन के निमित धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्र हेतु किया गया मतदान कर्मियों एवं माईक्रो ऑब्जर्वरों का अंतिम रेंडमाइजेशन

धनबाद विधानसभा के इंडिया महागठबंधन,कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे के पक्ष में ऐतिहासिक रैली निकाली

धनबाद विधानसभा के इंडिया महागठबंधन,कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे के पक्ष में ऐतिहासिक रैली निकाली

DHANBAD:जनसंपर्क अभियान चलाकर एवं नुक्कड़ सभा कर लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया अजय दुबे

DHANBAD:जनसंपर्क अभियान चलाकर एवं नुक्कड़ सभा कर लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया अजय दुबे

अध्यक्ष पद के लिए 40 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए 67 महिलाओं सहित कुल 109 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

सोनो (जमुई):-धान के फसल काटने को ले विवाद में महिला के साथ मारपीट

सोनो (जमुई):-धान के फसल काटने को ले विवाद में महिला के साथ मारपीट

सोनो(जमुई):- बाबा झुमराज मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब सोनो वासियों के लिए सिरदर्द साबित हो रही जाम की समस्या

सोनो(जमुई):-पुलिस ने थाना के समीप दो पिकअप से 18 मवेशियों की हो रही थी तस्करी, पुलिस ने किया जब्त

सोनो (जमुई):-पैक्स चुनाव:-दूसरे दिन अध्यक्ष के लिए दो तो सदस्य के लिए चौदह ने भरा पर्चा

उपायुक्त व एसएसपी ने किया धनसार से जोड़ापोखर तक फ्लैग मार्च

उपायुक्त व एसएसपी ने किया धनसार से जोड़ापोखर तक फ्लैग मार्च

उपायुक्त ने किया जिला कोषागार में बने पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

उपायुक्त ने किया जिला कोषागार में बने पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

वोट डालने जाना है, अपना फ़र्ज़ निभाना है

DHANBAD:इनोवा से 14.25 लाख बरामद

DHANBAD:इनोवा से 14.25 लाख बरामद

सोनो(जमुई):-बाबा लक्ष्मीनारायण महोत्सव पर महेश्वरी में आयोजित हुआ कार्यक्रम कलाकारों की प्रस्तुति पर रात भर झूमते रहे श्रोता

Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने रिसीविंग एवं काउंटिंग को लेकर बाजार समिति का किया निरीक्षण

Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने रिसीविंग एवं काउंटिंग को लेकर बाजार समिति का किया निरीक्षण

अवैध बालू खनन पर भी लगेगी रोक बेली पुल का मिलेगा स्थायी समाधान,- अरुण भारती

अवैध बालू खनन पर भी लगेगी रोक बेली पुल का मिलेगा स्थायी समाधान,- अरुण भारती

अवैध बालू खनन पर भी लगेगी रोक बेली पुल का मिलेगा स्थायी समाधान,- अरुण भारती

Dhanbad:निरसा से 67 हजार 800 रुपए बरामद

Dhanbad:निरसा से 67 हजार 800 रुपए बरामद

DHANBAD:नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना

DHANBAD:डीडीसी ने किया प्रशिक्षण व फैसिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण

DHANBAD:डीडीसी ने किया प्रशिक्षण व फैसिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण

Dhanbad:इलेक्शन आइकॉन श्वेता किन्नर ने नागरिकों से की मतदान करने की अपील

Dhanbad:इलेक्शन आइकॉन श्वेता किन्नर ने नागरिकों से की मतदान करने की अपील

Dhanbad:अपर समाहर्ता ने पोस्टल बैलेट से हो रहे मतदान का लिया जाएजा

Dhanbad:अपर समाहर्ता ने पोस्टल बैलेट से हो रहे मतदान का लिया जाएजा

Dhanbad:पुलिस प्रेक्षक ने किया कृषि बाजार मतगणना स्थल का निरीक्षण

Dhanbad:पुलिस प्रेक्षक ने किया कृषि बाजार मतगणना स्थल का निरीक्षण

सोनो(जमुई):-छोटे भाई का कातिल हत्यारोपित बड़ा भाई और पत्नी को भी किया गया गिरफ्तार

सोनो (जमुई):-आमंत्रण देने निकला युवाओं का जत्था बाबा लक्ष्मी नारायण महोत्सव में परसो

सोनो(जमुई):-भगवान-आचार्य इंद्रदेव दुराचारियों के अंत के लिए ही अवतरित हुए

25 अक्टूबर की, घरेलू विवाद में बड़े भाई के धारदार हथियार से  जानलेवा हमले में घायल छोटे भाई की इलाज के दौरान मौत

कमल साव निर्दलीय टुंडी विधानसभा प्रत्याशी का खुला कार्यालय तोपचांची में

कमल साव निर्दलीय टुंडी विधानसभा प्रत्याशी का खुला कार्यालय तोपचांची में
%d bloggers like this: