धनबाद कोलियांचल मे जो अन्याय और भ्रष्टाचार पर रोक थाम लगाने के लिए उठाता है आवाज उसको झूठा मुकदमा मे फंसाने एंव हत्या कराने की किया जाता है साजिश ।बडे बडे कोयला माफियाओ और सिंडीकेटो से लेकर कई काले कमाई करने वाले और कई आउटसोर्सिंग कम्पनी मे भी हो रहे कोयला तस्करी के खिलाफ आवाज उठाते आ रहा हूँ और कई बार मुझ पर हमला भी कराया गया है फिर भी आज तक मुझे किसी भी प्रकार का सुरक्षा प्रदान नही करवाया गया है और कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद जी ने भी मेरे सुरक्षा को लेकर धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र दिया था लेकिन उस पत्र पर भी कोई विचार नही किया गया और आज तक मुझे सुरक्षा नही दिया गया ।आप से सादर अनुरोध है अपने स्तर मुझे सुरक्षा प्रदान करने का कष्ट करेंगे जिसके लिए मै आपका सदा आभारी रहूँगा ।