उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में गिरा बारात से लौट रहा वाहन, 14 लोगों की मौत, चालक सहित दो गंभीर



चम्पावत जिले के सूखीढंग डांडा मीनार रोड स्थित बुडम के पास देर रात वाहन खाई में गिर गया। सूत्र के अनुसार वाहन टनकपुर से आ रहा बारात लेकर आ रहा था। इसमें करीब 13 लोगों के सवार थे। चालक को छोड़ सभी के मरने की आशंका है।

Related posts