जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लालीलेवार पंचायत के गंडा गांव में हुए मारपीट में 2 लोग जख्मी हो गए। बताते चलें कि गंडा गांव मैं सड़क बनाने का कार्य किया जा रहा है जिसके चलते बिजली के खंभे जो बीच सड़क पर था उसको पड़ गई क्योंकि अगर खंबा नहीं हटाया जाता तो शिव कुमार दास का घर का दीवाल टूट जाता जिसको शिव कुमार दास ने हटवा कर सड़क किनारे करवा दिया उसी बिजली खंभे को हटाने को लेकर पड़ोसियों के साथ हुए विवाद में शिव कुमार दास पिता रेवा दास और उनकी भाभो चंपा देवी पति रोहित दास जख्मी हो गया । कामेश्वर दास, कामेश्वर दास , दामोदर दास , आशीष दास प्रमोद दास सहित कई पड़ोसियों के द्वारा मिलकर दोनो की पिटाई करने के कारण शिव कुमार दास का सर बुरी तरह फट गया जिसे अगल-बगल के सहयोग से सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉ अरविंद गुप्ता डॉक्टर परमानंद और फार्मासिस्ट कन्हैया कुमार के सहयोग से प्राथमिक उपचार करने के बाद शिव कुमार दास को जमुई के लिए रेफर कर दिया गया जबकि चंपा देवी को कम चोट लगने के कारण यही इलाज कर छोड़ दिया गया ।

