29वीं बटालियन सिमा सशत्र बल एवं सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट,बोधगया के द्वारा कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं के बीच महिला सशक्तिकरण की दिशा में की गयी पहल



गया मे सामाजिक कार्य के लिए अग्रसर ट्रस्ट सिद्धार्थ कॉम्प्शन के द्वारा दिनांक 11 मार्च 2022 को बोधगया स्थित शाक्यमुनि कॉलेज में बटालियन के साथ महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं के अधिकार और उनके उत्थान के लिए आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आये हुए वरीय अधिवक्ता सुमन सिंह एवं सशस्त्र सीमा बल के सब इंस्पेक्टर शिवजी लाल जी को विवेक कल्याण द्वार मोमेंटो एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया है। तत्पश्चात सामूहिक दिप प्रज्वलित कर उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा,रोजगार और उनके अधिकार से अवगत कराया गया है। इसी कड़ी में ट्रस्ट चेयरमैन विवेक कल्याण ने बताया कि मौजूदा समय महिला सशक्तिकरण का दौर है जिसको लेकर हमारी संस्था बच्चीयों व महिलाओं को उनके हक एवं अधिकार के प्रति जागरूक एवं सशक्त बना रही है। आये हुए आगन्तुको एवं छात्राओं के लिए स्नैक्स व मिठाई की व्यवस्था करवाई गई।जिसमें सशस्त्र सीमा बल के सब इंस्पेक्टर शिवजी लाल ,वरीय अधिवक्ता सुमन सिंह अधिवक्ता अजय कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेश कुमार ,चेयरमैन( एनजीओ सिद्धार्थ कंप्रेशन ट्रस्ट ) विवेक कुमार
प्रिंसिपल शाक्यमुनि कॉलेज – अरविंद कुमार तिवारी, प्राचार्य कन्या मध्य विद्यालय संजय , हेड कांस्टेबल अनूप भट्ट,पवन किंकर तथा संदीप कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थें।

Related posts