अनुदानित मूल्य पर सोनो किसान भवन में गरमा मूंग का वितरण शुरू

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो किसान भवन में गरमा मूंग बीज का वितरण जो अनुदानित मूल्य पर किया जाता है । उसका वितरण आज से वितरण शुरू हो गया है । जिसमें किसान ऑनलाइन के द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और मुंग ले सकते हैं । बताते चलें कि मोहनी पूसा कृषि केंद्र लक्ष्मीपुर के तत्वावधान में आज प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूर्य देव महतो के द्वारा आज किसानों को मुंग वितरित कर इसका शुभारंभ किया गया । लक्ष्मीपुर के वितरक मुरली कुमार गुप्ता और कृषि समन्वयक दिलीप कुमार , रोहित कुमार , रंजीत, विनीत नम्रता सिंह ,शिवेंद्र , अर्जुन किसान सलाहकार प्रमोद कुमार , मनोज कुमार , दिलीप दास , मंटू रावत , अशोक दास , उदय कुमार , निरंजन कुमार , परमानंद सहित बहुत से किसान सलाहकार और किसान मौजूद थे सभी की मौजूदगी में गरमा मूंग फसल का वितरण शुरू किया गया । प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री देव महतो ने बताया कि गरमा मूंग फसल को लेकर किसान काफी उत्साहित हैं और इसको लगाने के बाद किसान संतुष्ट दिख रहे हैं

Related posts