राजेश मिश्रा,धीरज गुप्ता
गया जिला के इमामगंज विधानसभा लोकजन शक्ति पार्टी के पूर्व प्रत्याशी शोभा सिन्हा के आवास पर लोकजन शक्ति पार्टी के वरिष्ठ के द्वारा बैठक कर आगामी आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने एवम चिराग पासवान हाथो को मजबूत करने के लिए आज पार्टी के कार्यकर्ता ने बैठक किया गया है इस मौके पर गया जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह टेकारी विधानसभा प्रत्याशी कमलेश शर्मा, मिथलेश कुमार, दिलीप कुमार अन्य नेताओ के साथ चर्चा आशीर्वाद यात्रा को लेकर किया गया है
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित