बाल शिक्षा महिला अधिकार व गरीबी उन्मूलन और शिक्षा को ले एसएसबी ने लोगों को किया जागरूक

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट





जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थानाक्षेत्र अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल के 16वीं वाहिनी के कमांडेंट विनय कुमार सिंह के निर्देश पर सी कंपनी चरकापत्थर के कंपनी कमांडर

पी के मंडल ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत स्कूली बच्चों के साथ चरकापत्थर बाजार व गांव में मानव तस्करी पर जागरूकता, महिला शिक्षा व अधिकार, नशीली दवाओं के दुरुपयोग व रोकथाम,

प्लास्टिक का उपयोग न करना आदि विषयों पर रैली के माध्यम से जोर दिया।इस कार्यक्रम के माध्यम से आमलोगों को इससे होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया।महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में बताया।

प्लास्टिक से होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को अवगत कराया एवं उसे प्रयोग में न लाने की अपील की।कार्यक्रम में एस आई वीरेंद्र कुमार, एएसआई पवित्रा गगोई, चतुर सिंह, कुलदीप सिंह, हवलदार अभय प्रताप, मुकेश व सिपाही जसबीर, संदीप गोंड, एस के साहनी सहित एसएसबी के जवान व ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts