टीबी हारेगा, देश जीतेगा कार्यक्रम को ले का उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट






जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टीवी उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर आज यक्ष्मा दिवस के अवसर पर एक अभियान चलाकर लोगों को किया गया जागरूक बताते चलें कि यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के लिए देश भर में टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान चलाया जा रहा है। इसे लेकर विश्व यक्ष्मा दिवस पर गुरुवार को जन जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में में स्वास्थ्यकर्मियों के लिए एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि भूषण चौधरी ने बताया राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। उसे पूरा करने के लिए राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान को आंदोलन का आकार देने के लिए हर तरह की सामुदायिक सहभागिता आवश्यक है। टीबी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। जरूरत है, सिर्फ उचित इलाज की। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी के मरीजों के इलाज की निशुल्क सुविधा उपलब्ध है। इसकी दवा भी मुफ्त दी जाती है। टीबी के लक्षणों को बताते हुए उन्होंने कहा कि यदि किसी मरीज को लगातार तीन हफ्तों से खांसी हो रही है,खांसी के साथ खून आ रहा है। छाती में दर्द और सांस फूलने की शिकायत है,लगातार वजन कम हो रहा हो, बुखार आ रहा हो, रात में पसीना आता हो तो यह टीबी का लक्षण है। कार्यशाला में स्वास्थ्यकर्मियों को क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर टीवी मरीजों को उपचार करने के लिए प्रेरित व जागरूक करने की बात कही गई और सभी ने शपथ लिया। मौके पर वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक,सीएचओ, स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अलका सामुदायिक उत्प्रेरक स्वास्थ्य कर्मी व आशा फैसिलिटेटर मौजूद थे।

Related posts