शहीद भगत सिंह के वंशज विशाल ने गया मे किया क्रातिकारियों के लिए पिण्डदान
बिहार सरकार से की मांग क्रांतिकारियों के लिए संग्रहालय बनाया जाए



गया मे आज शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहीद भगत सिंह के साथ फांसी पर चढ़ने वाले शहीद सुखदेव जी के वंशज विशाल नैयर ने आजभारत कि आजादी दिलाने में शहीद हुए 7 लाख 32 हजार क्रांतिकारियों के लिए पिंडदान गया जी के विष्णुपद मंदिर में की है इसके अलावा बिहार सरकार से मांग की है की बिहार के शहीदों और भारत के अन्य राज्यों में जो शहीद हुए क्रांतिकारी है उनका शहीद संग्रहालय बनाया जाए।
इस मौके पर मौजूद शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के संस्थापक सोनी कुमार वर्मा,संरक्षक मंडल सदस्य अनंतधीस अमन ,अंजनी गौतम,अमृत,अरविंद ,राज रंजन,सुनील बंबइया, जिला अध्यक्ष विजय कांधबे, महानगर अध्यक्ष अभिषेक रावत रहे है

Related posts