जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में
समुदायिक सशक्तिकरण परियोजना के अन्तर्गत भारतीय जन उत्थान परिषद एवं R.M.I के संयुक्त तत्वधान में सोनो प्रखंड के तीन पंचायत लालीलेबार , थम्हन, छुछुनरिया के चार गांव मरियमपहारी,टहकार , पहाड़पुर, खरिक गांव में सामुदायिक संसाधन केंद्र का उद्घाटन किया गया।

जिसमें संस्था कर्मी केशव कुमार मंडल ब अभिषेक कुमार के द्वारा बताया गया की इस केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन से संबंधित कार्य जैसे जाति प्रमाण पत्र, आबासीय प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र,फसल बीमा,आधार कार्ड,किसान कार्ड, ई.श्रम कार्ड, आयुशमान कार्ड ,

लक्ष्मी लाडली योजना, कन्या उत्थान योजना , राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास , वृद्धा पेंशन,पैन कार्ड, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जॉब कार्ड,बैंक खाता कार्ड, इत्यादि बनाया जाएगा ।

इस केंद्र के माध्यम से सुदूर इलाके में बस रहे लोगो को योजनाओं से संबंधित कागजातों को ऑनलाइन भरने के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ेगा । इस से उनका समय ब ट्रैवल दोनो बचेगा।और लोगों को बिचौलीयो के चक्कर

नहीं लगाना पड़ेगा। साथ ही साथ कुछ लोगो का आज से ही ई. श्रम कार्ड ,हेल्थ कार्ड, ब किसान कार्ड का केवाईसी किया गया। जिसमें लोगों की उत्सुकता ज्यादा देखी गई। लोगो ने

भी कहा की इस प्रकार की कोई संस्था हम लोगों के मदद के लिए नही आई है। मौके पर संस्था के समुदायिक कार्यकर्ता अर्चना कुमारी , तरणी पंडित, राजेंद्र राणा, संजु कुमारी वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

