प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रारंभिक विद्यालय के  छात्र-छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन प्रारम्भ

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिला अंतर्गत सोनो प्रखंड के सभी 200 प्रारंभिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन विभागीय निर्देश के अनुसार जारी है। शनिवार को प्रथम पाली में गणित व द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई। वहीं शुक्रवार को सह शैक्षणिक गतिविधियों का मूल्यांकन किया जाएगा।इस वार्षिक मूल्यांकन में प्राथमिक विद्यालय में वर्ग एक से चार तथा मध्य विद्यालयों में वर्ग सात तक में अध्यनरत छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। बता दें कि पांचवी और आठवीं वर्ग में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन पूर्व में ही आयोजित किया जा चुका है। छात्र-छात्राओं के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के पश्चात विद्यालय में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन कर 11 अप्रैल तक प्रगति पत्रक के वितरण का निर्देश है।

Related posts