फसल चराने का विरोध करने पर मधु डाबर गांव में भतीजे ने चाची को मारपीट कर किया घायल लगी अंदरूनी चोटें

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट







जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आपसी कलह को लेकर बकरी द्वारा फसल चर जाने का विरोध करने पर भतीजे ने चाची को मारपीट कर घायल कर दिया। मामला थाना क्षेत्र के बलथर पंचायत के मधुढावर का है। घायल बबीता देवी ने बताया कि उसने अपने खेत में साग लगाया था। भतीजा संजय साव की बकरी खेत में घुसकर साग खा रही थी। बकरी को खेत से बाहर निकाल कर जब भतीजा संजय को बोलने गई तो उसने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की और उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। घायल बबीता को परिजनों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।इधर मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

Related posts