नशे में धुत मे हंगामा कर रहा बोलेरो चालक युवक को
ठोकर मारने के बाद गिरफ्तार

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट





जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोमवार शाम को थाना क्षेत्र के एनएच 333ए सोनो खैरा मार्ग पर मानधाता के समीप एक युवक को ठोकर मारने के बाद हंगामा कर रहा नशे में धुत एक बोलेरो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं घायल युवक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।

इस बाबत थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि सोमवार देर शाम सूचना मिली कि मानधाता के समीप एक लाल रंग की बोलेरो नंबर जेएच 17 एन 7906 ने मानधाता के मो उमर को ठोकर मार दी है। सूचना पर एसआई सत्यनारायण पाठक पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही वहां हंगामा कर रहा युवक भागने लगा, जिसे जवानों के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया।

पकड़ाए व्यक्ति के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। उसने बताया कि वह बोलेरो का चालक है। पुलिस ने शराब के नशे में धुत बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार बोलेरो चालक की पहचान थाना क्षेत्र के औरैया के विक्रम कुमार सिंह उर्फ कन्हैया के रूप में हुई है।मेडिकल जांच में गिरफ्तार बोलेरो चालक के द्वारा शराब सेवन की पुष्टि हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर गिरफ्तार बोलेरो चालक को न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया है।

Related posts