सलैया गांव में उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा की गई छापेमारी, 50 लीटर देसी महुआ शराब बरामद, 300 केजी जावा महुआ किया गया नष्ट

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सलैया गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया बताते चलें कि जमुई उत्पाद विभाग की टीम द्वारा शराब के विरुद्ध सोनो प्रखंड क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान सलैया गांव में उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा तलाशी ली गई इस दौरान सलैया गांव एक घर से 50 लीटर शराब बरामद हुआ है ।

एवं लगभग 300 किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट किया गया वही उत्पाद विभाग के इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मचा रहा वहीं शराब तस्कर को उत्पाद विभाग की भनक मिलते ही फरार हो गया शराब माफियाओं के बीच दहशत फैली रहे उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि विभाग के सचिव केके पाठक के निर्देश पर लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है वही इस छापेमारी अभियान में झाझा थाना के एसआई वीरभद्र कुमार सिंह के अलावे सोनो थाना एसआई त्रिपुरारी कुमार भी शामिल थे ।

जिन्होंने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए यह काम किया है । उत्पाद विभाग की टीम ने बताया कि शराब के विरुद्ध लगातार प्रखंड क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया जाएगा आपको बता दें शराबबंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाने को लेकर उत्पाद विभाग एवं स्थानीय पुलिस पूरी तरह से कमर कस ली है । इस पर सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने

बताया कि जिन लोगों के घरों में छापेमारी की गई है उनका नाम नुनुलाल किसकु और राजू किसकु है । दोनों के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी साथ ही बताया कि प्रतिदिन जगह जगह पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस एवं उत्पाद विभाग को सफलता भी हासिल हो रही है

Related posts