जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा गुरुवार को जारी किए गए मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सोनो के छात्र संदीप कुमार ने 460 अंक लाकर प्रखंड में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।मूल रूप से गिद्धौर प्रखंड के सेवा का रहने वाला संदीप कुमार, मानधाता में

अपने नाना नानी के साथ रहकर पढ़ाई करता है। इस उपलब्धि पर संदीप की मां इंदु देवी,पिता रंजीत रावत,नाना शंकर मंडल,नानी कुषमा देवी सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका व प्रखंड के बुद्धिजीवी काफी खुश हैं। बता दें कि संदीप को अंग्रेजी में 48% हिंदी में 90% विज्ञान में 95% ,संस्कृत में 93%,सामाजिक विज्ञान में 92% व गणित में 90% कुल 92% अंक प्राप्त हुआ है।

वही प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र सफरुल अंसारी को 452 अंक प्राप्त हुआ है। प्लस टू जवाहर उच्च विद्यालय डुमरी राजपुर के छात्र अजीत कुमार को 451व इसी विद्यालय के छात्र आयुष रंजन को 445 अंक प्राप्त हुआ है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरधोडीह के छात्र सुमित कुमार को भी 451 अंक प्राप्त हुआ है।

प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सोनो की छात्रा रानी कुमारी को 425 अंक प्राप्त हुआ है। दूसरी और प्रखंड के बुद्धिजीवियों ने मैट्रिक परीक्षा में उतीर्णता हासील करने वाले सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं उम्मीद से कम अंक हासिल करने वाले छात्रों को भविष्य में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया।

