नव वर्ष को लेकर प्रतिपदा पर बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी व झांकी देखी गई काफी उमंग

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हिंदू नव वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत 2079 के अवसर पर शनिवार को स्थानीय सरस्वती मंदिर के बच्चों ने आकर्षक झांकी के साथ प्रभात फेरी निकाली। भारत माता की जय, हिंदू नव वर्ष मुबारक हो आदि नारे लगाते हुए प्रभातफेरी विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर पूरे बाजार का भ्रमण किया तथा पुनः वापस विद्यालय लौटा। इस दौरान बच्चों व विद्यालय के शिक्षकों ने लोगों के बीच संदेश देने का प्रयास किया कि पूरे भारत वर्ष के लिए नववर्ष का पहला दिन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा ही है। वहीं बच्चों के द्वारा निकाली गई विष्णुवतार की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। इस झांकी में भगवान विष्णु के रूप में वैष्णवी, लक्ष्मी के रूप में रुपाली, राम के रूप में आनंद कुमार, लक्ष्मण के रूप में अमित कुमार, शिव के रूप में अभिनव कुमार ,पार्वती के रूप में मीनाक्षी कुमारी, भारत माता के रूप में सुप्रिया कुमारी ने भूमिका निभाई। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजीत मिश्रा ने कहा कि हिंदी नव वर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा के दिन से ही प्रारंभ होता है। हम सबों को इस दिन एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देनी चाहिए तथा वर्ष का प्रारंभ भगवान की आराधना के साथ ही करनी चाहिए। इस दौरान विद्यालय के सचिव रंजीत सिंह, उपाध्यक्ष रामजपो प्रसाद सिंह, मनोज सिंह, भरत राय आचार्य निर्दोष कुमार, सोनी मिश्रा, सुशील पांडेय, अतुल कुमार, नंदनी कुमारी, खुशी कुमारी, शिरोमणि सिंह, मनोज कुमार, दशरथ कुमार, रतन वर्णवाल आदि उपस्थित थे।

Related posts