जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को स्थानीय किसान भवन में पिरामल स्वास्थ्य संस्था द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के लिए जन जागरूकता के उद्देश्य से मुस्लिम धर्मगुरुओं व समाजसेवियों का स्वास्थ्य, पोषण व टीकाकरण संबंधित विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ ममता प्रिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि भूषण चौधरी, समाजसेवी सह डॉ एम एस परवाज, आईसीडीएस के राहुल कुमार व संस्था के जिला प्रतिनिधि माधुरी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि भूषण चौधरी ने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही जिला टीकाकरण के मामले में राज्य में दूसरे पायदान पर आया है। टीका ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है और यह पूरी तरह सुरक्षित है।

12 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बच्चों का टीकाकरण हो सके इसके लिए सबों का सहयोग आवश्यक है। वही डॉ एम एस परवाज ने सभी मुस्लिम धर्म गुरुओं को धन्यवाद देते हुए कहा किआज तक आपने टीकाकरण सहित अन्य कार्यों को लेकर जो दिलचस्पी दिखाई है वह आगे भी बरकरार रहे। हमारा समाज सुरक्षित रहे, इसको लेकर हमें प्रयास करने की आवश्यकता है। उम्मीद है कि बच्चों के टीकाकरण में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।वहीं संस्था के जिला प्रतिनिधि माधुरी कुमारी ने पोषण, स्वास्थ्य व कोविड टीकाकरण के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा किया। आईसीडीएस के राहुल कुमार ने पवित्र रमजान महीने को लेकर मुस्लिम भाइयों को शुभकामनाएं दी। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मकबूल अंसारी, पूर्व मुखिया नियाज अंसारी, मस्जिद इमाम कयामुद्दीन अंसारी, मो सिराजुद्दीन अंसारी, तौफीक अंसारी, आबिद, सिराजुद्दीन, मौलाना जहांगीर हुसैन, मो फैयाज, कमरुद्दीन मियां आदि मौजूद थे।

