जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरकापत्थर थानाक्षेत्र के विभिन्न गांवो मे दिनदहाड़े बालु माफिया द्वारा बालु की चोरी की जा रही है ।बताते चले कि दिनांक 31 मार्च को ही बालू का टेंडर समाप्त हो गया बावजूद इसके बालू माफियाओं द्वारा बालू की चोरी नहीं रुकी है
, और ऐसा देखा जा रहा है कि इस पर चरका पत्थर पुलिस भी नाकाम दिख रही है बताते चलें कि लोग तो रात में चोरी करते हैं । पर चरका पत्थर के बालू माफियाओं द्वारा खुलेआम दिन में ही बालू ले जाना यह तो एक प्रकार से डकैती ही कहा जा सकता है जिसका जीता जागता उदाहरण यह फोटो बता रहा है अब इस पर पुलिस द्वारा क्या रुख अख्तियार किया जाता है । यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा फिलहाल बालू की चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है ।