सोनो ( चरकापत्थर )से परिमल कुमार की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरका पत्थर थाना क्षेत्र के नैयाडीह पंचायत अंतर्गत एक गांव में बिति सोमवार की रात चोरी करने गए एक चोर को ग्रामीणों ने धर दबोचा । दबोचे गए शातिर चोर नैयाडीह पंचायत अंतर्गत बोझायत मुसहरी गांव निवासी धारो मांझी बताया गया है । जिसे मंगलवार को पुलिस को सोंप दिया गया है । ज्ञात हो कि पिछले एक माह पूर्व से नेयाडीह एवं कैशोफरका पंचायत के विभिन्न गांवों में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों के घरों में चोरी की वारदातें सामने आई थी , जिसमे चोरों द्वारा कमरे में सो रहे गृह स्वामियों को पहले बाहर से कुंडी लगाकर सभी कमरों में लगाये गये ताले को तोड़कर बक्सा आदि में रखा लाखों रुपए मुल्य की संपत्ति चोरी कर ली गई थी । चोरों द्वारा लगातार हो रही चोरी की आतंक से आस पास के ग्रामीण भी काफी सजग और चौकन्ने थे । अंततः नैयाडीह पंचायत अंतर्गत बानाडीह गांव में चोरी करने गए चोरों के गिरोह का एक सदस्य को ग्रामीणों ने धर दबोचने में कामयाबी हासिल की । इधर सोनो पुलिस ने दबोचे गए चोर धारों मांझी से पुछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर उसके दो साथियों को पकड़ पुछताछ कर रही हे । गिरफ्तार चोर धारो मांझी को पुलिस ने बुधवार को न्यायिक हिरासत में जमुई जेल भेज दिया है ।