जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत देर संध्या थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग पर डुमरी हाई स्कूल के समीप शुक्रवार देर शाम को एक स्कॉर्पियो सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया।
घायलों की पहचान मोदीनगर समस्तीपुर के अवनीश कुमार(30), राणा अमित सिंह (31) व सुजीत सिंह(38) के रूप में हुई है। घायल अवनीश समस्तीपुर से कांग्रेस समर्थित पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रह चुके हैं। अवनीश कुमार ने बताया कि वह अपने साथी मोदीनगर समस्तीपुर के राणा अमित सिंह (31) व सुजीत सिंह (38) के साथ शुक्रवार देर शाम को देवघर से वापस समस्तीपुर लौट रहे थे।
इसी दौरान एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग पर डुमरी हाई स्कूल के समीप सड़क पार कर रही एक महिला को बचाने के क्रम में उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस दुर्घटना में अवनीश के साथ राणा अमित सिंह व सुजीत सिंह भी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस एसआई सत्यनारायण पाठक द्वारा
तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया, जहां से प्राथमिक उपचार डाक्टर सुजीत कुमार, डाक्टर अजित कुमार, डाक्टर दीपक कुमार डाक्टर पंकज कुमार के अलावा फार्मासिस्ट कन्हैयालाल के द्वारा करने के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया है।