जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज दैनिक जागरण सोनो के पुवॅ संवाददाता स्व मनोज कुमार राय की पहली पुण्यतिथि पर रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सोनो चौक पर पनशाला का उद्घाटन किया गया। पनशाला का उद्घाटन अंचलाधिकारी राजेश कुमार और थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना मानव धर्म का सबसे बड़ा कर्म है। पत्रकारिता जगत के मजबूत आधारस्तंभ मनोज कुमार राय के प्रथम पुण्य स्मृति में शीतल जल पनशाला का शुभारंभ किया जा रहा है। साथ ही इस पनशाला में राहगीरों को चना व गुड़ निशुल्क दिया जाएगा।मौके पर आशीष कुमार दत्ता, कन्हैया सिंह,तौसीफ, रामू हेंब्रम, प्रियंका, मनीषा, प्रीति,सीमा, नेहा, बहामुनी, उर्मिला,मोनिका, मेनका, सोनी, खुशी,कोमल आदि ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

