जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय असहना झुंडो में समग्र सेवा के तत्वावधान से पूजा ने बच्चों के नामांकन हेतु जागरूकता अभियान चलाया बताते चलें कि समग्र सेवा के पंचायत कॉर्डिनेटर पूजा कुमारी ने खैरा प्रखंड के विभिन्न गांवो सांस्कृतिक शिक्षण केंद्र में समग्र सेवा संस्था के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत सभी महादलित समुदाय के बच्चे और बच्चियों का नामांकन असहना झुंडो मध्य विद्यालय में करवाया जिसके लिए सरकार बहुत प्रयासरत रहते हैं

, विद्यालय के शिक्षकों को घर-घर भेजा जाता है , परंतु यह कार्य पंचायत कॉर्डिनेटर पूजा कुमारी ने बड़ी आसानी से कर दिखाया यह कार्य बड़े-बड़े दावों को फेल कर देती है सरकार तो शिक्षकों को वेतन देती है वाह यह कार्य करने में सक्षम नहीं हो पाता जो आज एक पंचायत कॉर्डिनेटर द्वारा किया गया यह वास्तव में सराहनीय कार्य है ।

और इस संस्था में कार्य करने वाले कुछ ऐसे भी हैं जिनके बारे में लोगों को पता भी नहीं और वह बड़े-बड़े कार्य भी कर जाते हैं जिसका यह जीता जागता नमूना है । समग्र सेवा संस्था के तहत चलाए जा रहे सांस्कृतिक शिक्षण केंद्र में पिछड़ी तथा महादलित समुदाय के बच्चे और बच्चियों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है ।

जिससे गरीब से गरीब तबके के बच्चे का नामांकन करवाकर उसे शिक्षित बनाया जाता है और समाज में उसे एक अच्छे मुकाम पर लाने का प्रयास किया जा रहा है । इसी अभियान के तहत आज 10 से 18 वर्ष के बच्चों को विद्यालय में नामांकन करवाना एक टेढ़ी खीर की तरह था । परंतु यह कार्य बड़ी ही आसानी से आज कूल 52 बच्चों का नामांकन मध्य विद्यालय असहना झुंडो में करवाया गया इस अवसर पर झुंडो सांस्कृतिक शिक्षण केंद्र की शिक्षिका अंजू कुमारी , अमरबा शिक्षिका पुनीता कुमारी , बाराबांध उपरी आराध्या कुमारी ,

बाराबांध निचली आभा कुमारी है ।वहीं खैरा प्रखंड कॉर्डिनेटर प्रकाश दुबे ने अपनी कड़ी मशक्कत के साथ अपना बेहतरीन योगदान देते हुए यह संस्था को ऊपर उठाने का कार्य कर रहे है । जबकि असहना झुंडो मध्य विद्यालय के शिक्षक अजीत मंडल , धीरेंद्र मंडल और रूबी खातून ने पूजा के इस कार्य की काफी सराहना की है और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया । अमरवा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुलेखा देवी जबकि शिक्षिका श्वेता सिंह ने इस कार्य को और बेहतरीन करने के लिए कुछ आवश्यक सलाह दे दिए हैं । इस कार्य के लिए बच्चों के अभिभावकों की भी काफी भागीदारी देखी जा रही है

ताकि उनके बच्चे और बच्चियां भी आगे बढ़ हर तरह के कार्यक्रमों में और शिक्षण संस्थानों में बेहतर प्रदर्शन कर सके । इस कार्य को करने हेतु शिक्षिका अंजू कुमारी ने कड़ी मेहनत करते हुए बच्चों को भरोसा दिलाया है कि जो भी बच्चे आगे बेहतर प्रदर्शन करते हैं उनको हमारी तरफ से हर संभव सहायता और मदद दिलाने का कार्य किया जाएगा ताकि आगे चलकर समाज के चतुर्दिक विकास को लेकर लोगों में एक अच्छी छाप छोड़नी चाहिए और बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में भी परिचर्चा किया गया है । ताकि बच्चों को नई तकनीक और नई शिक्षा के बारे में भी जानकारी मिलती रहे ।

