कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक उपकरण है। हम जीवन में शिक्षा के इस उपकरण का प्रयोग करके कुछ भी अच्छा प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा का उच्च स्तर लोगों को सामाजिक और पारिवारिक आदर और एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है।

शिक्षा के बगैर मनुष्य का कोई वजूद नहीं, उपरोक्त बातें स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सोमवार को वर्ग अष्टम की छात्राओं के विदाई व कक्षा छह की छात्राओं के प्रवेशोत्सव समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ ममता प्रिया ने कही। उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए मन लगाकर पढ़ने की प्रेरणा दी।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ ममता प्रिया,संचालक सुनील कुमार,बीआरपी राजेश कुमार गुप्ता,प्रदीप कुमार आर्य,राजेन्द्र दास,वार्डेन सुमन कुमारी द्वारा कस्तूरबा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया।इसके बाद विद्यालय के बच्चियों ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।मौके पर संचालक सुनील कुमार ने कहा कि कस्तूरबा गांधी

आवासीय बालिका विद्यालय आर्थिक रूप से पिछड़े छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। वैसी बच्चियां जो आर्थिक अभाव के कारण शिक्षा से वंचित हो रही थी,उन छात्राओं के लिए सरकार की पहल ने विकास के द्वार खोल दिया।बच्चियां यहां रह कर पढ़ती है तथा समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा रखती है। मौके पर शिक्षिका कुमारी विजया, रेखा कुमारी, अल्का कुमारी सिंह,कुमारी अलका, श्वेता कुमारी, राजेश कुमार, श्याम सुंदर पांडेय, लेखापाल ब्रजेश कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts