जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गंदर पंचायत के महुगांय की एक विवाहिता ने गांव के ही प्रदीप राम पर घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करने व असफल होने पर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है।दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि बीते 5 अप्रैल को जब वह खाना बना रही थी, उसी समय गांव का ही प्रदीप राम घर मे घुस गया तथा अकेली देख गलत नियत से हाथ पकड़कर छेडछाड करने लगा।इस दौरान उसका कपड़ा फाड़ दिया। हल्ला सुनकर बचाने आए बेटे व उसके साथ मारपीट की। इसी दौरान प्रदीप का भाई बजरंगी राम भी वहां पहुंच गया और बोला कि जो प्रदीप करना चाह रहा उसे करने दो नहीं तो तुम्हे जान से मार देंगे। विवाहिता ने बताया कि इस दौरान उसके पति भी वहां पहुंच गए।आरोपितों ने उसके पति को धमकी देते हुए कहा कि अगर थाना पुलिस किया तो दोनों को जान से मार देंगे।बात पंचायत तक पहुँची लेकिन आरोपितों ने पंचायत के फैसले को मानने से इंकार कर दिया। पुलिस आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर तहकीकात कर रही है।

