चरकापत्थर ( सोनो ) से परिमल कुमार शर्मा की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरका पत्थर थाना क्षेत्र के असरहुआ गांव में कुछ दिन पूर्व रामदेव यादव का पुत्र अंकित यादव की दुर्घटना में मौत हो गई थी जिस कारण बहाना खोजते हुए उसके चचेरे भाई लवली यादव , बबन यादव , नरेश यादव , नंदू यादव , सुदामा यादव , पावरित यादव , रामदेव यादव , सुमित्रा देवी सभी ने मिलकर तलवार , भाला ,फषाॅ , टांगी से भोसा यादव के घर लैस होकर पहुंच गए और कहने लगे कि तुम डायन है । तुमने ही हमारे बेटे को भूत सौंप दिया जिससे कारण उसकी दुर्घटना में मौत हो गई इसी कारण को लेकर दोनों में मामला मारपीट तक आ गया जिस कारण भोथा यादव को काफी चोटें भी आई सारी जानकारी भोथा यादव ने एक आवेदन के द्वारा चरका पत्थर थाना में दीया और मामला दर्ज करवाया मामले की जांच करते हुए चरका पत्थर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को ऊपर कार्यवाही की जाएगी

