जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले मे फिर से बालु टेंडर का समय सीमा बढने से ओवरलोड थमने का नाम नहीं ले रहा है बताते चलें कि इन दिनों सोनो में धड़ल्ले से ओवरलोड बालू लदे वाहनों का परिचालन हो रहा है। सब कुछ प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई होता ना देख इन वाहन चालकों व मालिकों के हौसले बुलंद हैं। ऐसा लगता है कि प्रशासन ने इन वाहन मालिकों के सामने सरेंडर कर दिया हो। ओवरलोड बालू लदे वाहनों के प्रखंड के एनएच 333 व 333ए से गुजरने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। आए दिन इस मार्ग पर कहीं न कहीं दुर्घटनाएं होती रहती है जिसमें कई बेकसूरों को जान से भी हाथ धोना पड़ता है पर इन सबके बावजूद न तो परिवहन विभाग और न ही पुलिस प्रशासन इन ओवरलोड वाहनों की जांच की जहमत उठाता है। हां कभी कभार वाहन चेकिंग अभियान चलाकर महज खानापूर्ति जरूर कर ली जाती है। हाल के दिनों में परिवहन विभाग और प्रशासन की सुस्ती का फायदा उठाते हुए बड़ी संख्या में ओवरलोड बालू लदे ट्रक इस सड़क से होकर गुजर रहे हैं, जिसकी रफ्तार दुर्घटना का कारण बन रही है पर इसे देखने वाला कोई नहीं है। वाहन चालक बिना किसी कानूनी भय के अपनी मनमानी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता व लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को चुकाना पड़ रहा है।

