जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र में एक बच्चे की लाश मिलने से सनसनी फैल गई बताते चलें कि 14 साल के लड़के का अपहरण कर 5 लाख की फिरौती मांगी गई थी, उसका शव शनिवार को जमुई जिले के झाझा थाना इलाके से मिला है । लड़के की पहचान प्रियांशु के रूप में की गई है ।दरअसल, प्रियांशु अपनी मां से डांट सुनने के बाद नाराज होकर घर से निकल गया था और उसके बाद कुछ अपराधियों के हाथ लग गया था । दर्ज मामले के मुताबिक, मां की डांट से नाराज प्रियांशु जब घर से निकल गया उसके बाद प्रियांशु के परिजन से फोन कर 5 लाख की फिरौती मांगी गई थी. फिरौती की कॉल आने के बाद परिजनों ने हिलसा थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने फिरौती के लिए जिस नंबर से कॉल की गई थी, उस नंबर को ट्रेस करते हुए झारखंड के देवघर जिले से 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. यह गिरफ्तारी देवघर के सत्संग नगर से की गई थी. इन्हीं अभियुक्तों की निशानदेही पर नालंदा और जमुई पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर प्रियांशु का शव बरामद किया है । शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल लाया गया है । पुलिस के मुताबिक, 20 अप्रैल को घर छोड़ने के बाद नाराज प्रियांशु झाझा स्टेशन पहुंच गया था. रोते-बिलखते लड़के को कुछ लोगों ने अपने कब्जे में ले लिया और उसके पिता से संपर्क किया ।उन्होंने लड़के को अपने साथ ले जाने की बात कही. उन्होंने पिता से पांच लाख की फिरौती मांगी थी. अभियुक्तों ने कहा था कि अगर पैसा मिला नहीं मिला तो बच्चे को जान से मार देंगे. इस धमकी के बाद बच्चे के पिता ने जमुई एसपी से संपर्क किया था । प्रियांशु के परिजनों केस दर्ज कराने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और फिर उसने कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर झारखंड के देवघर से 3 लोगों को गिरफ्तार किया था । गिरफ्तार किए गए लोग जमुई जिले के गिद्धौर थाना इलाके के बताए जा रहे हैं, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है । पुलिस ने इन अभियुक्तों के पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है, जिससे 5 लाख की फिरौती मांगी गई थी । जमुई एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने बताया कि नालंदा पुलिस ने 14 साल के लड़के के लापता और अपहरण के मामले में जमुई पुलिस से सहयोग मांगा था, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए झाझा थाना इलाके से लड़के के शव को बरामद किया गया है. इस मामले में नालंदा पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

