डुमरी में अनियंत्रित होकर ऑटो पलटी एक युवक की मौत, पर गुस्साए ग्रामीणो ने किया एनएच जाम नाबालिग चला रहा था ,

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट




जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग पर डुमरी में बुधवार को एक तेज रफ्तार ऑटो के पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक अन्य युवक घायल हो गया। मृतक युवक की पहचान चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बुझायत के पिंटू रजवार के पुत्र सोनू कुमार (21) के रूप में हुई है। वहीं इस दुर्घटना में विजैया का मानिक रविदास गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है।

बताया जाता है कि एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग पर डुमरी के समीप बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में बुझायत का सोनू व विजैया का मानिक रविदास गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां से दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया लेकिन जमुई जाने के क्रम में मांगोबंदर के समीप सोनू की मौत हो गई

जबकि मानिक रविदास का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। सोनू की मौत के बाद आक्रोशित परिजन उसकी लाश को जमुई से वापस औरैया ले आए और औरैया में लाश को सड़क पर रखकर एनएच 333 सोनो चकाई मार्ग को जाम कर दिया। आक्रोशित परिजन दोषियों पर कार्रवाई के साथ ही मुआवजे की मांग पर अड़े थे। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार, एसआई प्रभात रंजन, एएसआई नवल किशोर यादव आक्रोशित परिजनों को समझाने का प्रयास किया। आवेदन के आलोक में कार्रवाई व सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजे के आश्वासन के बाद आक्रोशित परिजन शांत हुए और तकरीबन डेढ़ घंटे के बाद जाम समाप्त हुआ।


1870 किलोमीटर की सुरक्षित यात्रा के बाद, घर से महज सात किलोमीटर पहले मौत । दो दिन की सुरक्षित यात्रा और 1870 किलोमीटर की दूरी तय कर सोनू कुमार बुधवार को वापस अपने घर लौट रहा था लेकिन घर से महज सात किलोमीटर पहले ही ऑटो दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। दो भाइयों में बड़ा मृतक सोनू गुजरात के दमन में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार को वह दमन से वापस घर के लिए चला लेकिन बुधवार को घर पहुंचने से पहले ही डुमरी के समीप ऑटो दुर्घटना में सोनू की मौत हो गई।

वहीं दूसरी ओर दुर्घटना के बाद सोनो अस्पताल पहुंचे मृतक सोनू के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।उनलोगों का कहना था कि यदि समय पर सोनू को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाया जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।नाबालिग चला रहा था ऑटो जबकि ड्राइवर पिता बगल में था बैठा प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ऑटो एक नाबालिग चला रहा था जबकि उसका ड्राइवर पिता उसके बगल में बैठा था। डुमरी के समीप तेज रफ्तार ऑटो पर नाबालिग नियंत्रण नहीं रख सका और ऑटो दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गई। वहीं दुर्घटना के बाद से दोनों फरार है । ‘नाबालिगों के हाथों में स्टेयरिंग की कमान, राहगीरों और सवारियों की जान पर आफत’ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर प्रशासन व परिवहन विभाग का ध्यान नाबालिग चालकों द्वारा धड़ल्ले से चलाए जा रहे सवारी वाहनों की ओर आकृष्ट करवाया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

लिहाजा प्रखंड के विभिन्न सड़कों पर नियमों को ताक पर रखकर नाबालिग चालकों द्वारा धड़ल्ले से सवारी वाहनों को चलाते हुए देखा जा सकता है।नाबालिग के हाथों में वाहनों की कमान रहने की वजह से राहगीरों एवं उसमें बैठने वाले यात्रियों की जान पर हमेशा आफत बनी रहती है पर उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। फिलहाल आवश्यक कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। राजेश कुमार प्रभारी थानाध्यक्ष,सोनो

Related posts